रामपुर :बुशहर कबड्डी संघ की बैठक का आयोजन रामपुर में किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा ने की. इस दौरान संघ का 2020-2021 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया.
इस मौके पर रांझा ने कहा कि फरवरी 2020 को रामपुर में वरिष्ठ पुरुष एवं महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. लेकिन कोरोना के चलते इस बार आयोजन में देरी है. उन्होंने कहा की संघ समय-समय पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करता रहता है. जिससे इस क्षेत्र में छुपी प्रतिभान खिलाड़ी को आगे लाया जा सके.
युवाओं का बेहतर भविष्य संघ का उद्देश्य
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में नॉर्थ जोन की पुरुष व महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर में किया जाएगा. रांझा ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है और अच्छे खिलाड़ियों को देश व प्रदेश को देने का है.
बैठक में ये लोग रहे शामिल
बैठक में संघ के वरिष्ठ उपप्रधान जसवीर चौहान,महासचिव दिलीप भलूनी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खूंद, मुख्य सलाहकार जी आर आजाद, कार्यालय सचिव धीरेन्द्र चौहान, सह सचिव सुशील वर्मा,प्रेस सचिव संजय नेगी के अतिरिक्त अनिरुद्ध बिष्ट,संजयसूद, मुकेश व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे
ये भी पढ़े:-राजगढ़: निजी स्कूल के हॉस्टल से 7वीं का छात्र गायब, प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई शिकायत