शिमला:जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ लेंगे. राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जस्टिस रामचंद्र राव को मुख्य न्यायधीश की शपथ दिलाएंगे. इस समारोह में हाईकोर्ट के न्यायधीश, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित उनके कैबिनेट के सदस्य व अन्य अधिकारीगण शामिल होंगे.
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की लेंगे शपथ, राजभवन में होगा शपथ समारोह - जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज लेंगे शपथ
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ लेंगे. राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जस्टिस रामचंद्र राव को मुख्य न्यायधीश की शपथ दिलाएंगे
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल राजभवन में जस्टिस रामचंद्र राव को मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद हाईकोर्ट में उनके स्वागत में फुल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा. जस्टिस एमएस राचमंद्र राव की हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना बीते 26 मई को केंद्र सरकार ने जारी की थी. इसके बाद आज वह मुख्य न्यायधीश की शपथ ले रहे हैं.
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म 7 अगस्त, 1966 को हैदराबाद में हुआ.7 सितंबर, 1989 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन हुआ था. इसके बाद साल 2012 में वह न्यायाधीश बने. वह साल 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.जस्टिस रामचंद्र राव को अपने मास्टर्स कोर्स के लिए कैम्ब्रिज कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, बैंक ऑफ क्रेडिट और कॉमर्स इंटरनेशनल स्कॉलरशिप और इनर टेंपल के स्कॉलरशिप ट्रस्ट से पेगासस स्कॉलरशिप से भी सम्मानित किया गया है. अभी तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठतम जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे हैं. जस्टिस एमएस रामचंद्र राव शपथ ग्रहण के बाद आज से प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सेवाएं देंगे.
TAGGED:
Justice MS Ramachandra Rao