शिमला:जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने आज हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ ली. राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जस्टिस रामचंद्र राव को मुख्य न्यायधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, हाईकोर्ट के न्यायधीश, कैबिनेट मंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
26 मई को जारी की गई थी अधिसूचना:इसके बाद हाईकोर्ट में उनके स्वागत में फुल कोर्ट का आयोजन किया गया. जस्टिस एमएस राचमंद्र राव की हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना बीते 26 मई को केंद्र सरकार ने जारी की थी, उसके बाद आज जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने मुख्य न्यायधीश की शपथ ली.
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म हैदराबाद में हुआ :जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म 7 अगस्त, 1966 को हैदराबाद में हुआ.7 सितंबर, 1989 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन हुआ था. इसके बाद साल 2012 में वह न्यायाधीश बने. वह साल 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.जस्टिस रामचंद्र राव को अपने मास्टर्स कोर्स के लिए कैम्ब्रिज कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, बैंक ऑफ क्रेडिट और कॉमर्स इंटरनेशनल स्कॉलरशिप और इनर टेंपल के स्कॉलरशिप ट्रस्ट से पेगासस स्कॉलरशिप से भी सम्मानित किया गया है.