हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जस्टिस एल नारायण स्वामी बने हिमाचल हाईकोर्ट के 25वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ - जस्टिस एल नारायण स्वामी

जस्टिस एल नारायण स्वामी ने हिमाचल हाईकोर्ट के 25 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की. जस्टिस एल नारायण स्वामी ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन का स्थान लिया.

जस्टिस एल नारायण स्वामी बने हिमाचल हाईकोर्ट के 25वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

By

Published : Oct 6, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:45 PM IST

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. जस्टिस एल नारायण स्वामी ने 25 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की. जस्टिस एल नारायण स्वामी ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन का स्थान लिया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एल नारायण स्वामी को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे. लेकिन विपक्ष की तरफ से और सत्ता पर पक्ष की तरफ से बड़े चेहरे शपथ ग्रहण समारोह से नदारद रहे.

मुख्यमंत्री ने एल नारायण स्वामी को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह कार्य हुआ है और हिमाचल प्रदेश को नए मुख्य न्यायाधीश मिले हैं. इसके लिए एल नारायणस्वामी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा की एल नारायण स्वामी प्रदेश में कानून के क्षेत्र में प्रदेश का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने राष्ट्रपति की संस्तुति के बाद उनके नाम की अधिसूचना जारी की है.

वीडियो

बता दें कि एल नारायण स्वामी ने वर्ष 1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी और 04 जुलाई 2007 को इन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया था. 17 जनवरी 2019 से 09 मई 2019 तक ये कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details