शिमला: राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 31वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आगाज आज यानि गुरुवार से हो गया है. इस जूडो प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में यह राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि आईएएस नीरज कुमार शर्मा रहे. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिये. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
जूडो प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
वहीं, प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव रमेश चौहान ने बताया कि इस जूडो चैंपियनशिप में आठ जिलों के 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कोरोना से बचाव के सभी तय मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा जो बच्चे इस प्रतियोगिता से चयनित होंगे, उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मकसद बच्चों को नशे से दूर रखना है. रमेश चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चे शारिरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं.