शिमला:.कोरोना से जंग में प्रदेश के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. समाजसेवी संस्थाएं समेत कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों की ओर से हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में 37,85,951 रुपये का अंशदान दिया है. मुख्य सचेतक ने सहायता राशि का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा है.
फंड में दुर्गा माता मंदिर न्यास, हाटकोटी ने 25 लाख, पिकअप यूनियन कुड्डू एवं प्रकाश चंद एंड बद्रर्स ने दो-दो लाख रुपये, युवा मोर्चा कोटखाई ने 1.64 लाख रुपये, लक्ष्मी को-ऑपरेटिव सोसायटी धरौंक ने 1.50 लाख रुपये, मंदिर समिति झड़ग ने एक लाख रुपये, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने 50 हजार, सिकंदर ने 39,100 रुपये, इंद्र धांटा ने 31,000 रुपये, सुरेंद्र शर्मा ने 30,000 , अशोक जस्टा ने 25,800, कृष्ण पनैइक ने 25,500 और पंकज ठाकुर ने 21,000 रुपये का अंशदान किया है.