हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JSW परियोजना प्रबंधन ने किन्नौर प्रशासन को दी इम्यूनिटी किट्स और ऑक्सीमीटर, DC ने जताया आभार - किन्नौर डीसी हेमराज बैरवा

किन्नौर में जेएसडब्ल्यू जल विद्युत परियोजना प्रबंधन ने प्रशासन को 10 हजार इम्यूनिटी किट्स और 5 सौ ऑक्सीमीटर दिए हैं. इसके लिए किन्नौर डीसी ने परियोजना प्रबंधन का धन्यवाद किया है. परियोजना प्रबंधन द्वारा की गई इस मदद से कोरोना मरीजों को सहायता मिलेगी.

किन्नौर प्रशासन
किन्नौर प्रशासन

By

Published : Jun 16, 2021, 10:08 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में प्रशासन 73 पंचायतों में 10 हजार इम्यूनिटी किट्स और 5 सौ ऑक्सीमीटर आवंटित करेगा. किन्नौर डीसी हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना मरीजों समेत अन्य लोगों को कोविड महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी.

मरीजों के लिए इम्युनिटी किट वितरित

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोरोना मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन द्वारा जेएसडब्ल्यू जल विद्युत परियोजना प्रबंधन से एक छोटी सी सहायता ली गयी थी. जिसपर जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा जिला के कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार इम्यूनिटी किट और 5 सौ ऑक्सीमीटर सौंपे हैं. इससे जिला के कोरोना मरीजों को महामारी के दौरान मदद मिलेगी.

वीडियो.

डीसी ने परियोजना प्रबंधन का जताया आभार

डीसी ने कहा कि जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को उनके पंचायत क्षेत्र के हिसाब से अब जल्द ही ऑक्सीमीटर और इम्यूनिटी किट आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सहयोग जेएसडब्ल्यू द्वारा सीएसआर के माध्यम से दिया है जिसपर डीसी ने परियोजना प्रबंधन का आभार भी प्रकट किया है.

आइसोलेशन में रह रहे मरीजों मिलेगी मदद

डीसी ने कहा कि जिला किन्नौर में अभी भी सैकड़ो लोग कोविड महामारी के चलते होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. ऐसे में इन सभी मरीजों को प्रशासन भी मदद के लिए कोशिश कर रहा है. इसी के तहत अब प्रशासन ने जेएसडब्ल्यू के सीएसआर की धनराशि के माध्यम से जिला के होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों को यह चीजें आवंटित की.

ये भी पढ़ें-कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर 21 जून से दौड़ेगी ट्रेन, रोमांचक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details