हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन करने शिमला आएंगे नड्डा, अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे. नड्डा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिमला पहुंचेंगे. इससे पहले भी जब जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर आए थे तब सोमवार को आईजीएमसी पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात की थी.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 8, 2021, 9:37 PM IST

शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे. जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिमला पहुंचेंगे.

आज अपने शोक संदेश में जेपी नड्डा ने कहा कि एक करिश्माई और दूरदर्शी नेता वीरभद्र सिंह के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. भले ही राजनीतिक रूप से हम अलग-अलग थे लेकिन परस्पर रूप से हमने एक-दूसरे को अत्यंत सम्मान से रखा. हिमाचल प्रदेश ने एक महान नेता खो दिया है और मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

इससे पहले भी जब जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर आए थे तब सोमवार को आईजीएमसी पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉक्टरों से भी पूर्व सीएम के स्वास्थ्य को लेकर फीडबैक लिया था. इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह से भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर चर्चा की थी.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने 9 जुलाई को शिमला आएंगे राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details