शिमला: कोरोना के इस संकट काल में देश की 40 नगर निगम की कार्यप्रणाली जानने के लिए बुधवार को महापौर और उप महापौर से बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से बात की. इस दौरान शिमला नगर निगम की महापौर और उप महापौर ने निगम द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी.
महापौर द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर अपनी बात रखी गई. इस दौरान शिमला नगर निगम ही ऐसा निगम है जिसने कोरोना संकट के दौरान अपने कर्मियों का बीमा 50 लाख करवाया है.
शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष को बताया गया कि शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे शहर को सेनिटाइज किया गया. इसके अलावा सभी कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्ज और पीपीई किट देने के साथ कर्मियों को दो महीने के लिए 3 हजार रुपए बोनस के रूप में दिया गया है. साथ ही सैहब कर्मियों को राशन भी दिया गया है. इसके अलावा कर्मियों का 50 लाख का बीमा किया गया है.