हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जाना शिमला शहर का हाल, मेयर सत्या कौंडल से की वीडियो कॉन्फ्रेंस - शिमला की महापौर सत्या कौंडल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान महापौर सत्या कौंडल ने कोरोना से निपटने के लिए नगर निगम शिमला द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जेपी नड्डा को दी.

JP Nadda video conferencing MC Shimla mayor Satya Kaundal
जेपी नड्डा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एमसी शिमला मेयर सत्या कौंडल के साथ

By

Published : May 13, 2020, 11:26 PM IST

Updated : May 14, 2020, 11:48 AM IST

शिमला: कोरोना के इस संकट काल में देश की 40 नगर निगम की कार्यप्रणाली जानने के लिए बुधवार को महापौर और उप महापौर से बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से बात की. इस दौरान शिमला नगर निगम की महापौर और उप महापौर ने निगम द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी.

महापौर द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर अपनी बात रखी गई. इस दौरान शिमला नगर निगम ही ऐसा निगम है जिसने कोरोना संकट के दौरान अपने कर्मियों का बीमा 50 लाख करवाया है.

शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष को बताया गया कि शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे शहर को सेनिटाइज किया गया. इसके अलावा सभी कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्ज और पीपीई किट देने के साथ कर्मियों को दो महीने के लिए 3 हजार रुपए बोनस के रूप में दिया गया है. साथ ही सैहब कर्मियों को राशन भी दिया गया है. इसके अलावा कर्मियों का 50 लाख का बीमा किया गया है.

वीडियो

सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर नजर रखने के साथ ही सैहब के कर्मियों द्वारा हर तीसरे दिन अलग से कूड़ा उठाया जा रहा है.

वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नगर निगम की महापौर और उपमहापौरों को एहतियात बरतने को कहा और कर्मियों का इस संकट के दौर में सेवाओं के लिए आभार जताया.

ये भी पढ़ें:'हिमाचल में कोरोना का स्प्रेडिंग रेट कम और रिकवरी रेट ज्यादा, घबराने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत'

Last Updated : May 14, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details