दिल्ली/शिमला: भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दिल्ली में पार्टी ऑफिस भव्य स्वागत किया गया. जेपी नड्डा ने आज अपना पदभार संभाला. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का पार्टी मुख्यालय में भव्य स्वागत, संभाला कार्यभार - बीजेपी ऑफिस
जेपी नड्डा ने आज अपना पदभार संभाला. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा को पार्टी हाईकमान द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी के लिए भाजपा नेताओं ने बधाई दी.
वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा को पार्टी हाईकमान द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी के लिए भाजपा नेताओं ने बधाई दी. बता दें कि सुबह से ही उनके आवास में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था. पार्टी मुख्यालय में पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के आगे पुष्प अर्पित किए.
आपको बता दें मोदी-शाह के करीबी जेपी नड्डा को सोमवार को बतौर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की गई थी. मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में नड्डा ने अमित शाह की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला.