ठियोग/शिमला:पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद लोग इन नियमों की अवहेलना करते पाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला शिमला की पराला मंडी में देखने को मिला, जहां होम क्वारंटाइन किया गया व्यापारी मंडी में घूमता हुआ पाया गया.
बताया जा रहा है कि हरियाणा से आने पर व्यापारी को होम क्वारंटाइन किया गया था. इसके बावजूद व्यापारी घर से बाहर निकलकर पराला मंडी में घूमता पाया गया. हालांकि, व्यापारी ने ऑफिस आने का बहाना बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की, जबकि सरकार ने होम क्वारंटाइन के नियम का सख्ती से पालन करने की बात कही है.
पराला मंडी के प्रधान अनूप चौहान ने कहा इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सरकार की ओर से उन्हें बाहर से आने वाले व्यापारियों की कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पराला मंडी में सभी आढ़तियों को अपने सभी व्यपारियों का डाटा रखने की हिदायत दी गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई भी सूचना न मिलने पर उन्हें उन्हें परेशानी हो रही है.
आपको बता दें कि प्रदेश में सेब सीजन शुरु होने वाला है. ऐसे में व्यापारियों का प्रदेश में आना जाना लगा रहता है. वहीं, बाहर से आने वाले व्यापारियों की ओर से नियमों की पालना न करने पर सेब सीजन पर ग्रहण लग सकता है. साथ ही बागवानों की साल भर की कमाई कोरोना की भेंट चढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें:25 फीसदी किराए में वृद्धि के फैसले पर भड़की कांग्रेस, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी