हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में Jio की 5G Service का शुभारंभ, जानें पहले चरण में किन क्षेत्रों में शुरू होगी सेवा - cm sukhvinder news

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जियो के 5जी नेटवर्क को लांच किया. हिमाचल प्रदेश के चार शहरों में ये सेवा शुरू होगी. इस साल के अंत तक हिमाचल के सभी शहरों को यह सुविधा मिलेगी. (Jio 5G service launched in Himachal)

Jio 5G service launched in Himachal
Jio 5G service launched in Himachal

By

Published : Feb 14, 2023, 5:37 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जियो के 5जी नेटवर्क को लांच किया

शिमला:हिमाचल प्रदेश के चार शहरों में जिओ 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में जियो के 5जी नेटवर्क को लांच किया. पहले चरण में शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, नादौन में 5जी सुविधा शुरू की गई है. इस साल के अंत तक हिमाचल के सभी शहरों को यह सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में जिओ 5जी सुविधा शिमला, बिलासपुर, नादौन, हमीरपुर में शुरू की गई है. उन्होंने जियो कंपनी से हिमाचल में एक साल तक फ्री सेवाएं देने का आग्रह किया और कहा कि इस समय तक कंपनी अपना स्ट्रक्चर मजबूत कर सकती है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा को लेंगे.

मुख्यमंत्री ने कंपनी को जिला मुख्यालय स्तर पर भी 5जी अधोसंरचना सुदृढ़ करने के लिए कहा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने जिओ से सरकार को सीएसआर के तहत तकनीक और धन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार की पर्यटन, स्वास्थ्य, बागवानी, कृषि और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित फ्लैगशिप परियोजनाओं को गति प्रदान करने में 5जी तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. दूरसंचार क्षेत्र में आई क्रांति स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.

राज्य में वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिमाचल में वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. सरकार हिमाचल में डॉक्टर और मरीज के अनुपात को कम करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा राज्य में रोबोटिक सर्जरी की भी शुरुआत की जाएगी. हिमाचल में पेट स्कैन सहित तमाम आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं दी जाएगी. सरकार इसके लिए 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सरकार करेगी. उन्होंने जिओ कंपनी के अधिकारियों से कहा कि हिमाचल में बन रहे नए मेडिकल कॉलेजों में किस तरह 5जी तकनीक का इस्तेमाल हो सकता है, इसके लिए वे सरकार के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं. अगर सरकार को उचित लगा तो वह इसको लेकर कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी करेगी.

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कर रही बड़े बदलाव: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव कर रही है. आईटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज अन्य तकनीकी संस्थानों में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे जो आज की डिमांड के मुताबिक हो. उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक स्तर से तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में रोबोटिक्स, ब्लॉक चेन तकनीक, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग-डाटा साईंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स आरंभ किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे. इसके कार्यान्वयन के लिए प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इंटरनेट सेवाओं ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अनुभव प्रदान किए और उनकी सीखने की क्षमताओं को भी बढ़ाया. वर्तमान में ऑनलाइन प्लेटफार्म विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का अभिन्न अंग बन गया है.

हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने के लिए कदम उठा रही सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पावर सेक्टर में भी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए सरकार काम कर रही है. सरकार हाइड्रो पावर, सोलर पावर और ग्रीन हाइड्रोजन को व्यापक स्तर पर लागू करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 1 साल के भीतर सभी सरकारी विभागों के वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलेगी. हिमाचल पहला राज्य है जहां परिवहन विभाग का पूरा बेड़ा इलेक्ट्रिक हो गया है. सरकार एचआरटीसी बसों को भी इलेक्ट्रिक बसों में बदलेगी. इसके अलावा टैक्सियों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए भी सरकार कदम उठाएगी ताकि इनके संचालन में कम खर्च आए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में कामयाब होती है, तो 2025 तक हिमाचल देश का पहला राज्य होगा जो ग्रीन स्टेट होगा.

रोड और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएगी सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है. हिमाचल में रोड कनेक्टिविटी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं सरकार सभी जिला मुख्यालय हेलीपोर्ट की सुविधा से जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कांगड़ा को प्रथम राजधानी के रूप में विकसित कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि बागवानी क्षेत्र में भी सरकार कदम उठाएगी. बागवानी को उनकी सेब की फसलों के उचित दाम मिले, सरकार यह सुनिश्चित करेगी. इसके लिए अलावा प्रोसेसिंग प्लांट की सुविधा सरकार देगी.

10 सालों में हिमाचल देश का सबसे अमीर राज्य होगा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के लिए ऐसी योजनाएं तैयार कर रही हैं, जिससे अगले दो सालों में हिमाचल का स्वरूप बदलने लगेगा और आगामी चार साल हिमाचल का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से आगामी 10 सालों में हिमाचल देश का सबसे अमीर राज्य में शामिल होगा.

5जी के लिए नया टैरिफ लागू नहीं करेगी कंपनी: इस मौके पर जियो के नॉर्थ सीईओ कपिल आहूजा ने कहा कि आज से जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी फायदे चार शहरों के लोगों को मिलने लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी 5 जी सेवाएं के लिए कोई नया टैरिफ कंपनी नहीं देगी. लांच होने के बाद शाम से लोगों को 5 जी सेवाओं लेने के लिए माय जिओ एप पर मैसेज आएंगे, जिनके मोबाइल हैंडसेट 5 जी के हैं ग्राहक इस सेवा के ऑप्शन को एप में चुन सकते हैं. कपिल आहूजा ने कहा कि कंपनी प्रथम चरण में शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और नादौन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 5जी सेवाएं और इस वर्ष के अंत तक अन्य शहरों में भी 5जी सेवाएं उपलब्ध करवाएगी.

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और रिलायंस जियो के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, भर्ती प्रक्रिया में हुआ ये बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details