हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन रिज मैदान से शुरू होगा सड़क सुरक्षा अभियान, CM जयराम करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 अगस्त को राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ रिज मैदान से करेंगे. अभियान की शुरुआत मैराथन से की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 अगस्त को राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jul 29, 2019, 9:35 PM IST

शिमला: प्रदेश में 4 अगस्त से राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से की जाएगी. अभियान का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर करेंगे.
परिवहन निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने सोमवार को राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर 4 अगस्त को अभियान की शुरुआत करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 अगस्त को राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ
पठानिया ने कहा कि अभियान राज्य में सड़क सुरक्षा व सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलवाएंगे.परिवहन निदेशक ने कहा कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 4 अगस्त को सड़क सुरक्षा के लिए मैराथन को रिज मैदान से सुबह 7:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये दौड़ विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की जाएगी. पुरूषों के लिए 20 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर, 20 वर्ष से कम आयु के युवाओं के लिए 6 किलोमीटर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की जाएगी. सभी श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.पठानिया ने कहा कि आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को इस अभियान के प्रथम चरण के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि करीब 95 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलतियों के कारण होती है, जिन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर कम किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details