ठियोग:जिला शिमला के उपमंडल ठियोग की केलवी पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया. इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, एपीएमसी चेयरमैन नरेश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इस जनमंच में सात पंचयतों के लोगों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
जनमंच कार्यक्रम में पानी और सड़क की समस्याओं को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. लोगों ने सड़क और पानी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के सामने अधिकारियों की खूब शिकायतें की.
लोगों ने कहा कि सड़के बहुत बदहाल है. डंगे समय पर नहीं लगाए गए और अधिकारी ऑफिस में बैठकर लोगों की समस्याओं को दरकिनार करते हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा पानी की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि कोई भी अधकारी मौके पर नहीं आता है.
कई पंचयतों में पानी एक महीने के बाद आता है, तो कई जगहों पर सालों से पाइप लाइनें बिछने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं आती. लोगों की इन समस्याओं को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों की क्लास लगाई और कहा कि जो भी जवाब जनमंच में अधिकारियों ने दिए हैं. उससे साफ जाहिर की अधिकारी केवल जनमंच के दौरान ही समस्या सुनने लगे हुए हैं.
परमार ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए अधकारियों को फटकार लगाई और कहा की जो भी समस्याएं जनमंच में आई हैं, अगर उनका हल समस पर नहीं किया गया, तो हर अधिकारी से इसका जवाब मांगा जाएगा. मीडिया से बातचीत करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार ने जनमंच कार्यक्रम लोगों की सुविधा के लिए रखा हुआ है और जो भी समस्या इस माध्यम से प्रशासन के पास आती है, उसकी जवाबदेही हर अधिकारी की होगी.
पढ़ें:रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह