हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 10 जिलों में रविवार को सजेगा जयराम सरकार का जनमंच, तैयारियां पूरी - सत्तपाल सिंह सत्ती

हिमाचल के 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रम 14 फरवरी को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जयराम सरकार में मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

जनमंच
जनमंच

By

Published : Feb 13, 2021, 9:33 PM IST

शिमलाः करीब 11 महीने के बाद हिमाचल प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जयराम सरकार का 22 वां जनमंच कार्यक्रम है. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी जनमंच कार्यक्रम तय नहीं किया गया है. राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. कांगड़ा और मंडी में 15 दिन के भीतर 2-2 जनमंच कार्यक्रम होंगे.

कौन कहां सुनेगा जन समस्याएं

चंबा में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, हमीरपुर जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सिरमौर जिला का जनमंच कार्यक्रम पावंटा साहिब के गोरखुवाला में आयोजित किया जाएगा. यहां विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

वहीं, सोलन के कंडाघाट में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला के करयाली में जनमंच की अध्यक्षता वित्त राज्य अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती करेंगे. कुल्लू के मनाली में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, बिलासपुर जिला के श्री नयनादेवी में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मंडी के बल्ह में वन मंत्री राकेश पठानियां लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे. ऊना जिला का जनमंच चिंतपूर्णी में होगा, जहां खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग मौजूद रहेंगे.

इन 2 जिलों में नहीं होगा जनमंच

किन्नौर और लाहुल-स्पीति में जनमंच कार्यक्रम नहीं होगा. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी जनमंच कार्यक्रम तय नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः-पैर फिसलने से गिरे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details