शिमलाः करीब 11 महीने के बाद हिमाचल प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जयराम सरकार का 22 वां जनमंच कार्यक्रम है. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी जनमंच कार्यक्रम तय नहीं किया गया है. राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. कांगड़ा और मंडी में 15 दिन के भीतर 2-2 जनमंच कार्यक्रम होंगे.
कौन कहां सुनेगा जन समस्याएं
चंबा में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, हमीरपुर जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सिरमौर जिला का जनमंच कार्यक्रम पावंटा साहिब के गोरखुवाला में आयोजित किया जाएगा. यहां विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.