शिमला:प्रदेश में 20वां जनमंच 2 फरवरी को आयोजित होने वाला है. इसके लिए विभिन्न जिलों में मंत्रियों का जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए शुरू किया गया जनमंच कार्यक्रम बेहद सफल साबित हो रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जन शिकायतों के त्वरित समाधान को प्राथमिकता दे रही है. जनता को उनकी शिकायतों का समाधान करवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने जनमंच आरम्भ किया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 3 जून, 2018 को प्रथम जनमंच का आयोजन किया गया था और अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 181 जनमंच आयोजित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमंच में अभी तक 44,800 शिकायतें व मांग पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर आम जनता को राहत प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि इस कार्य की समीक्षा वह स्वयं कर रहे हैं.
मंत्रियों में महेंद्र सिंह ठाकुर ऊना जिला के हरोली में, सुरेश भारद्वाज कांगड़ा जिला के देहरा में, सरवीण चौधरी सोलन जिला के नालागढ़ में, रामलाल मारकेडा कुल्लू जिला के कुल्लू में, विपिन सिंह परमार सिरमौर जिला के शिलाई में, वीरेंद्र कवंर बिलासपुर जिला के घुमारवीं में, बिक्रम सिंह चंबा जिला के डलहौजी में, गोविंद सिंह ठाकुर मंडी जिला के सिराज में, राजीव सैहजल शिमला जिला के रामपुर में, नरेंद्र बरागटा हमीरपुर जिला के बड़सर में जन समस्याएं सुनेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रदेश रे अस्पतलां च जल्द होनी 200 डॉक्टरां री नियुक्ति, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां