शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने के बाद अब एक बार फिर जनमंच का आयोजन सरकार करने जा रही है. 22वां जनमंच कार्यक्रम 30 जनवरी को 10 जिलों में होगा. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है.
30 जनवरी को होगा जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, सरकार ने जारी की अधिसूचना - हिमाचल न्यूज
22वां जनमंच कार्यक्रम 30 जनवरी को 10 जिलों में होगा. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की ओर से जनमंच की अधिसूचना जारी की गई है.
![30 जनवरी को होगा जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, सरकार ने जारी की अधिसूचना जनमंच, jan manch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10332651-thumbnail-3x2-ldj.jpg)
अधिसूचना के मुताबिक जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति में जनमंच नहीं हो रहा है. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की ओर से जनमंच की अधिसूचना जारी की गई है. चंबा में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सोलन, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज हमीरपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी सिरमौर के पांवटा में लोगों की समस्याएं सुनेंगे
इसके अलावा जनजातीय विकास मंत्री डॉ. मंत्री राम लाल मारकंडा शिमला के जुब्बल, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर कांगड़ा के देहरा, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मनाली, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल बिलासपुर के नयनादेवी, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मंडी के बल्ह, वन मंत्री राकेश पठानिया ऊना के चिंतपूर्णी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.