हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर इसकी जानकारी दी है.

Mahendra Singh Thakur Corona positive
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 3, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 9:47 PM IST

शिमला: प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने इसकी जानकारी सोशल मीडियो पर दी है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सचिवालय में उनके ऑफिस को बंद कर दिया है और उनके स्टाफ के भी कोरोना सैम्पल लिए जा रहे हैं. ऑफिस को सेनेटाइज करने के बाद ही खोल जाएगा.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा विनम्र आग्रह है कि जो भी लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें.

मंत्री महेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी.

बता दें कि जलशक्ति मंत्री तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे. इसलिए उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट काफी लंबी होने की आशंका है. अभी महेंद्र सिंह अपने सरकारी आवास पर आइसोलेशन पर हैं. महेंद्र सिंह ने दिल्ली में कई लोगों से मुलाकात की है ऐसे में हिमाचल के अलावा दिल्ली में भी उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट हो सकती है.

बता दें कि देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी खी भी कोरोना संक्रमित हुए थे. फिलहाल अह वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें:सीमाओं पर किसी प्रकार की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चीन की हरकतों पर सरकार की नजर: सीएम

Last Updated : Sep 3, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details