हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहत की खबर: फिलहाल शिमला जल निगम पानी की दरों में नहीं करेगा बढ़ोतरी - जल निगम शिमला पानी बिल बढ़ोतरी

जल निगम शिमला पानी की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा. पानी की दरें बढ़ाने के फैसले को अगली बीओडी तक स्थगित कर दिया गया है. पानी की सप्लाई बढ़ने तक शहर के बाहर नए कनेक्शन न देने का फैसला लिया है.

water tap
water tap

By

Published : Apr 6, 2021, 9:20 PM IST

शिमला:शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. फिलहाल जल निगम शिमला पानी की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा. शहरवासियों को शिमला में अप्रैल महीने से पानी की दरों का भुगतान दस फीसदी बढ़ोतरी से नहीं करना होगा. मुख्य सचिव अनिल खाची की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

बैठक में लिए गए अहम निर्णय

पानी की दरें बढ़ाने के फैसले को अगली बीओडी तक स्थगित कर दिया गया है. पानी की सप्लाई बढ़ने तक शहर के बाहर नए कनेक्शन न देने का फैसला लिया है. जब निगम को कोई नई स्कीम मिलेगी, उसके बाद ही शहर के बाहर लोगों को पानी के नए कनेक्शन निगम की ओर से जारी किए जाएंगे.

शहर में घरेलू उपभोक्ताओं को पानी के बिल एक महीना छोड़कर, तो कमर्शियल उपभोक्ताओं को हर महीने पानी के बिल जारी किए जाएंगे. शहर में होटलों को टैंकर से सप्लाई शुरू करने से पहले कानूनी सलाह लेगा. बैठक में ढली में निगम के ऑफिस के साथ ही 10 एमएलडी क्षमता का टैंक बनाने का फैसला भी लिया. चाबा से गुम्मा तक आने वाली पाइप को भी निगम के आधीन लाने का फैसला लिया गया है.

शिमला शहर में इन दरों पर मिल रहा पानी

शिमला शहर में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पानी की दरें सबसे कम हैं. अभी तक 20 हजार किलो लीटर पानी इस्तेमाल का करने पर 15.95 रुपये प्रति किलो लीटर के हिसाब से पानी दिया जाता है. 20 से 30 हजार किलो लीटर तक पानी इस्तेमाल करने वालों के लिए 27.50 रुपये और 30 हजार किलो लीटर से ज्यादा खपत करने वालों के लिए 49.50 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल तय किया गया है.

बीपीएल परिवारों को राहत

इसके अलावा शिमला शहर में बीपीएल परिवारों को भी राहत दी गई है. गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को पहले पानी के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी फीस 1100 रुपये थी, जिसे भी घटा दिया गया है. अब बीपीएल के परिवारों से कनेक्शन की सिक्योरिटी फीस करीब 250 रुपये ली जा सकती है. इसके अलावा पंचायती क्षेत्रों में जो पानी के डोमेस्टिक कनेक्शन की सिक्योरटी फीस 5550 रुपये थी, वह अब 2550 रुपये कर दी गई है. ऐसे में पंचायती क्षेत्रों के लोगों को भी काफी दी गई है. इसके साथ ही बिलों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव: बीजेपी से डर गई है कांग्रेस, भाजपा जीतेगी चुनाव: वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details