हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jakhu Ropeway Shimla: जाखू रोपवे में सुरक्षा के अचूक इंतजाम, बैकअप प्लान के साथ चौकस रहती है संचालन कंपनी - shimla jakhu temple

सोलन के परवाणू में हुए केबल कार हादसे के बाद रोपवे संचालन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस हादसे के बाद रोप वे कंपनियों के संचालकों को सुरक्षा बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. राजधानी शिमला में भी जाखू मंदिर तक रोपवे है, रोजाना सैकड़ों सैलानी और स्थानीय लोग जाखू मंदिर, रोपवे के माध्यम से जाते हैं. जाखू रोपवे में सुरक्षा के अचूक इंतजामात हैं. रोपवे के (Jakhu Ropeway Shimla) संचालकों के पास हमेशा सुरक्षा के बैकअप इंतजाम रहते हैं.

Jakhu Ropeway Shimla
शिमला जाखू रोपवे

By

Published : Jun 21, 2022, 8:35 PM IST

शिमला:सोलन के परवाणू में हुए केबल कार हादसे के बाद रोपवे संचालन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस हादसे के बाद रोप वे कंपनियों के संचालकों को सुरक्षा बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. राजधानी शिमला में भी जाखू मंदिर तक रोपवे है, रोजाना सैकड़ों सैलानी और स्थानीय लोग जाखू मंदिर, रोपवे के माध्यम से जाते हैं. जाखू रोपवे में सुरक्षा के अचूक इंतजामात हैं. रोपवे के संचालकों के पास हमेशा सुरक्षा के बैकअप इंतजाम रहते हैं. यहां नियमित अंतराल के बाद सुरक्षा की समीक्षा होती है. संचालक जरूरत पड़ने पर रोपवे में सुरक्षा व्यवस्था का लाइव डेमो भी देते हैं. इसके अलावा ट्रॉली को रवाना करने से पहले पूरी तरह से ट्रैक की चैकिंग की जाती है.

बता दें कि जाखू रोपवे की लंबाई 400 मीटर से अधिक है. यहां रोपवे पर (Jakhu Ropeway Shimla) कुल चार ट्रॉलियां संचालित की जाती हैं. शिमला आने वाले सैलानी जाखू की चोटी पर प्राचीन हनुमान मंदिर तक जाने के लिए इस रोमांचकारी सफर का आनंद लेते हैं. जाखू में प्राचीन मंदिर के साथ ही एशिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा भी (Shri Hanuman Mandir Jakhu) मौजूद है. ऐसे में सैलानी रोपवे का सफर कर मंदिर पहुंचते हैं. हाल ही शिमला दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्रॉली के जरिए ही जाखू मंदिर तक का सफर किया था.

शिमला जाखू रोपवे

शिमला में जाखू रोपवे लंबे अरसे से संचालित किया जा रहा है. वैसे तो ये रोपवे शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे से जाखू तक प्रस्तावित था और इसकी उंचाई 3600 मीटर है, लेकिन अभी इसे यूएस क्लब के पास से जाखू तक संचालित किया जा रहा है. रोपवे की कुल लंबाई चार सौ मीटर से अधिक है. इस समय शिमला में समर टूरिस्ट सीजन जोरों पर है. यहां रोपवे के लिए प्रतिदिन दो सौ से अधिक टिकट बुक हो रहे हैं. सैलानी इस सफर का आनंद उठा रहे हैं और सुरक्षा इंतजामों से भी संतुष्ट हैं.

जाखू रोपवे की खासियत और आकर्षण की बात की जाए तो घने देवदार के पेड़ों के बीच से होकर गुजरने वाले इस सफर में प्रकृति के दर्शन होते हैं. जाखू तक जाने के रास्ते में सिंदूरी रंग की वीर बजरंगबली की प्रतिमा को देखना रोमांचकारी अनुभव है. रोपवे से सफर (Jakhu Ropeway Shimla) कर रहे पर्यटको का कहना है कि यहां सुरक्षा के पर्याप्त और अचूक इंतजाम हैं और किसी तरह का कोई डर उन्हें नहीं लगा. रोपवे में सफर करना काफी रोमांच भरा रहा. ट्रॉली से पूरे शिमला का नजरा देखने को मिलता है.

वहीं, रोपवे की संचालक कंपनी का नाम जैगसन है. जाखू रोपवे के प्रबंधक मदन ने कहा कि रोपवे पूरी तरह से सुरक्षित है और हर रोज रोपवे शुरू करने से पहले मशीनरी को जांचा जाता है, उसके बाद ही शुरू किया जाता है. रोपवे में अगर कोई दिक्कत आती है तो चार बैकअप प्लान पहले से ही तैयार रखे जाते हैं. इस रोपवे को शुरू हुए पांच साल हो गए हैं और अभी तक यहां कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा साल में चार बार लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी इसका निरीक्षण करते हैं और समय-समय पर सुरक्षा को लेकर लाइव डेमो भी कर्मियों द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशिक्षित स्टाफ रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें:Timber Trail Parwanoo: 30 साल बाद फिर अधर में अटकी टिंबर ट्रेल, सहमे पर्यटक बोले: आज चली जाती जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details