शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने बजट में शिक्षा पर काफी जोर दिया. शिक्षा पर 8016 करोड़ खर्च का ऐलान किया गया है. प्रारम्भिक शिक्षा में गुणवत्ता के लिए ज्ञानोदय योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत 100 स्कूलों पर 15 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.
बजट 2020-21: शिक्षा पर 8016 करोड़ होंगे खर्च, स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना होगी शुरू - Budget
सीएम जयराम ठाकुर ने बजट में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की. इसमे स्वर्ण जंयती ज्ञानोदय कल्सटर क्षेष्ट विद्यालय योजना से लेकर सुपर 100 योजना शामिल है.
50 स्कूलों में मैथ्स LAB बनेंगी. इन लैब्स में गणित को सरल तरीके से समझाया जाएगा. गणित शिक्षा को सरल करने के लिए 50 स्कूलों में मैथ लैब शुरु की जाएगी. 9 उत्कृट महाविद्यालयों पर 9 करोड़ खर्च किए जाएंगे. प्राथमिक स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर नियुक्त होंगे. मंडी क्लस्टर कॉलेज को ऐफिलेटिंग विश्वविद्यालय की मान्यता मिल सके इसके लिए और कॉलेजों को जोड़ा जाएगा.
वहीं सीएम ने स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना की घोषणा की है. इसके तहत 10वीं में सबसे अधिक अंक हासिल करने वालों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे.