हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, महाराष्ट्र में फंसे हिमाचलियों की सहायता का अनुरोध - Jairam letter

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे हिमाचली ने सूबे के सीएम जयराम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है. जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि महाराष्ट्र में फंसे हिमाचलियों द्वारा प्रदेश सरकार को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न एसओएस कॉल्स आ रहे हैं.

Jairam letter to Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे को जयराम का पत्र

By

Published : May 4, 2020, 7:26 PM IST

शिमला:महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे हिमाचली ने सूबे के सीएम जयराम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है. हिमाचल से बाहरी फंसे लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर को फोन कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया है. सीएम जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मामले से अवगत कराया है.

जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि महाराष्ट्र में फंसे हिमाचलियों द्वारा प्रदेश सरकार को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न एसओएस कॉल्स आ रहे हैं.

सीएम ने कहा कि इनमें अधिकतर लोग अपने घर वापस आना चाहते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से वहां फंसे हिमाचलियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं, आश्रय और खाद्य वस्तुएं सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत देश में जारी लॉकडाउन के दौरान मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में फंसे हिमाचलियों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 1 संक्रमित बचा है, लेकिन आगे आने वाली चुनौतियां बड़ी हैं: DGP सीताराम मरडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details