शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ग्रीन नंबर प्लेट वाली इलेक्ट्रिक कार में सफर किया. परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट की है. बता दें कि प्रदेश में पहली इलेक्ट्रिक कार कुछ दिन पहले ही परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों ने सीएम को उनके सरकारी निवास स्थान ओकओवर पर जाकर गिफ्ट की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कार का नंबर एचपी 63ई-0003 है और इसपर ग्रीन नंबर प्लेट लगी है. परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में रजिस्टर्ड सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की नंबर प्लेट इसी रंग की होगी.
मुख्यमंत्री की यह इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह इको फ्रैंडली है. इसकी कीमत 23 लाख 71 हजार है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर चलेगी. इस कार में 30 पैसे प्रति किलोमीटर बिजली की खपत आएगी. साथ ही इसमें सुरक्षा की दृष्टि से सभी मानकों का पालन किया गया है और यह कार बहुत सुरक्षित है. प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरा आधारभूत ढांचा तैयार करने जा रही है और जगह-जगह इन वाहनों के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
प्रदेश सरकार हिमाचल को प्रदूषण मुक्त बनाने में प्रयास कर रहा है. इसके तहत प्रदेश में पहली इलेक्ट्रिक कार मुख्यमंत्री को गिफ्ट की गई है, ताकि प्रदेश के लोग भी इलेक्ट्रिक कार को अपनाएं और विश्व भर में साफ हवा के लिए जाने वाले हिमाचल को प्रदूषण मुक्त बनाएं. विभाग ने देश में इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिग के बाद यह कार खरीदने का फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें: समरहिल के जंगल में युवक का शव मिलने का मामला, नागरिक सभा ने आत्महत्या मानने से किया इनकार