हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jairam Thakur on Unemployment: युवाओं को सजा दे रही सुक्खू सरकार, 5 लाख नौकरी का किया था वादा: जयराम ठाकुर - Himachal Political News

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सुक्खू सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने 5 लाख नौकरी का वादा किया था, लेकिन अब सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. 7 महीने में ही सरकार फेल नजर आ रही है. पढ़िए पूरी खबर...(Jairam Thakur targeted Sukhu government)(Jairam Thakur on unemployment) (unemployment in Himachal)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 12:02 PM IST

शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा सरकार को आये हुए अभी महज सात महीनें हुए हैं और स्थिति अभी से खराब हो गई है. जिन युवाओं को सचिवालय में बैठकर प्रदेश की सेवा करनी थी, वे उसी सचिवालय के बाहर बैठकर रो रहे हैं. ये युवा रोजगार नहीं मिलने से अपने लिए जहर मांग रहे हैं. यह बहुत शर्मनाक स्थिति है. जबकि, मुख्यमंत्री ने युवाओं को पांच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

पूर्व सीएम नेता प्रतिपक्ष ने कहा मैंने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया कि वह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के लंबित परीक्षा परिणामों को जारी कर दें. परीक्षा परिणामों के लंबित होने से हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसलिए वह युवाओं के साथ न्याय करें, उन्हें सजा न दें. मुख्यमंत्री ने कहा था एक महीनें में वह सभी लंबित परीक्षा परिणामों की घोषणा कर देंगे, लेकिन बात को कहे हुए आठ महीनें बीत गए हैं.

उन्होंने कहा यह सरकार हर मसले पर फेल हो चुकी हैं. व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आने वाली सरकार क्या प्रदेश के युवाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करेगी. जिन लोगों पर परीक्षाओं में धांधली करने के आरोप हैं, वह जमानत पर छूट गए हैं. जिन्हें नौकरी मिलनी चाहिए थी, वह आज आंसू बहाने को मजबूर हैं. यह स्थिति प्रदेश के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने कहा जिन मामले में धांधली के आरोप हैं, उनकी जांच जल्दी से जल्दी पूरी करवाएं और जिनमें किसी प्रकार की धांधली के आरोप नहीं हैं, उनके रिजल्ट इसी हफ्ते जारी करें.

उन्होंने कहा यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं. युवा आज अपन हक के लिए नेताओं के आवास और दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. कई पोस्ट कोड के अभ्यर्थी शिमला में डेरा डाले हैं. आए दिन कभी इस नेता तो कभी उस नेता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी उनके मसले हल नहीं हो रहे हैं. यह दुःखद स्थिति है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कर्मचारी चयन आयोग के कुछ पोस्ट कोड में धांधली के मामले सामने आये हैं. हम दोषी को सख्त से सख्त सजा देने के पक्ष में हैं, लेकिन सरकार उन पर अभी दोष साबित नहीं कर पाई है. जांच में लचरता और कमजोर पैरवी की वजह सभी आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल रही है. सरकार परीक्षा का परिणाम न घोषित करके सरकार परीक्षार्थियों को सजा दे रही है. उन्होंने कहा सरकार भर्ती प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करने का रास्ता भी निकाले. कांग्रेस ने प्रदेश के पांच लाख युवाओं को नौकरी का वादा करके सत्ता में आई है. कम से कम पुराने परीक्षा परिणामों को घोषित कर दे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा जिन पोस्ट कोड में पेपर लीक की बात सामने नहीं आई है. सरकार उन पोस्ट कोड्स के परिणाम जल्दी से जल्दी घोषित करे और चयनित हुए युवाओं की नियुक्तियां सुनिश्चित करे. सरकार जान बूझकर परीक्षा परिणाम निकालने में देर कर रही है. युवाओं के भविष्य के साथ हम खिलवाड़ नहीं होने देंगे. आखिर युवा कितने समय तक जांच और परीक्षा परिणामों का इंतजार करेंगे.
ये भी पढ़ें:CM Sukhu On Jairam: अफसरशाही पर सियासी घमासान, CM सुक्खू का पलटवार, बोले- अपने गिरेबान में झांकें जयराम, हमारी सरकार में अफसर खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details