शिमला: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 9 माह पूरा करने जा रही प्रदेश की सुखविंदर सरकार पर हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार आपदा से निपटने में विफल रही है. उन्होंने कहा जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं और अब तो हद ही हो गई कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी जिसके पास 140 से अधिक महाविद्यालय थे, उनमें से बड़ी संख्या में महाविद्यालय काट दिए गए हैं. अब इस संस्थान के पास केवल तीन जिलों के महाविद्यालय हीं होंगे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री केवल खबरें बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जब खबरें बनती नहीं तो कोई ना कोई संस्थान बंद कर देते हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्तियों की फेहरिस्त लंबी है. वहीं, एक और पद सृजित किया गया है. ऐसे में सरकार कर्ज का बोझ बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कई सड़कें ठप पड़ी है और उनको खोलने का काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है. जहां भाजपा के लोग अपनी जेसीबी मुफ्त देकर रोड खोलना चाह रहे हैं, तो उनके युवा मंत्री नहीं करने देते हैं.