हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़कें बंद होने से सड़ रहे सेबों को फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस और मंत्री कर रहे धमकाने का काम: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बागवानों के सेब सड़ गए इसलिए उसे सेब बहाने पड़े. ऐसे में पीड़ित को धमकाया जा रहा है और उसे थाने तलब किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह से अगर काम हुआ तो सेब का सीजन बीत जाएगा और सड़कें नहीं खुलेंगी. पढ़ें पूरी खबर... (Leader of Opposition Jairam Thakur) (Jairam Thakur On Congress Govt) (Shimla Apple Viral Video).

Leader of Opposition Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 31, 2023, 7:51 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के तीन हफ्ते बाद भी सरकार सड़कें खोलने में नाकाम रही है. जिसके कारण बागवानों के सेब सड़ गए. मजबूरन बागवान को सेब बहाने पड़े. सरकार को सेब सड़ने पर बागवान की मदद करने के बजाय उसे थाने तलब कर रही है. पुलिस से धमकी दिलवा रही है कि सेब क्यों फेंके. उन्होंने कहा कि यह नए तरह की व्यवस्था है जहां सरकार की नाकामी की जिम्मेदारी भी पीड़ित पर डालकर उसे धमकाया जा रहा है. यह बहुत शर्मनाक कृत्य है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित को राहत देने के बजाय धमकी देने की व्यवस्था आज तक कहीं नहीं दिखी होगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कृत्य को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के लोग आपदा से प्रभावित असली जगह अभी पहुंचे ही नहीं हैं, लोगों को किस-किस तरह की समस्याएं हैं, सरकार यह जान ही नहीं रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की आपदा राहत की हकीकत यह है कि अभी तक अपना आशियाना गंवाने वालों को एक तिरपाल तक नहीं दे पाई है. सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा में सिर्फ़ एक जगह जेसीबी मशीन सड़कों को सही करने में लगी दिखी.

'बागवानों को ना बनाएं राजनीति का हिस्सा': इस तरह से अगर काम हुआ तो सेब का सीजन बीत जाएगा और सड़कें नहीं खुलेंगी. उन्होंने कहा कि बागवानों को धमकाने के बजाय सरकार एचपीएमसी के सेब खरीद सेंटर खोलने और कांटे लगाने पर काम करे. हम सरकार की यह तानाशाही चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस आपदा में मेहनत से प्रदेश की आर्थिकी में योगदान देने वाले बागवानों को राजनीति का हिस्सा न बनाए तो बेहतर होगा.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीते कल मैं शिमला के जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू के इलाक़े में गया था. वहां बगीचों को भी बहुत नुकसान हुआ है. लोगों के सैंकड़ों पेड़ नष्ट हो गये हैं. सड़कें पूरी तरह बंद हैं. आपदा को तीन हफ्ते बीत चुके हैं. मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड होने के बाद भी सरकार सड़कों को बहाल नहीं कर पाई है. इस वजह से यातायात पूरी तरह से ठप है. सड़कें बर्बाद होने की वजह से बागवान सेब को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. साल भर के खून पसीने की कमाई खेतों में सड़ रही है. मजबूर होकर लोग उसे बहा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यहां सवाल तो सरकार से पूछे जाने चाहिए कि सड़कें क्यों नहीं बहाल हुई, लेकिन यहां बागवानों को ही परेशान किया जा रहा है कि उसने सेब को नाले में क्यों फेंका. सेब नाले में फेंकते वक्त उसका वीडियो कैसे बना. अब उस युवक को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है, उस पर दबाव डाला जा रहा है. यह बहुत गलत परंपरा है.

'सरकार बड़ा दिल दिखाती, बागवान की मदद करती': नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को इस मामले में बड़ा दिल दिखाना था. सरकार को उन लोगों पर कार्रवाई करनी थी, जिनकी वजह से उस नौजवान को अपनी फसल की फेंकने पर मजबूर होना पड़ा और बागवान का सहयोग करती. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत में ही खोट है. सरकार चाहती ही नहीं कि सच सामने आए और लोग जाने की आपदा से किस तरह के हालत पैदा हुए हैं और सरकार में बैठे लोगों ने सेल्फियां लेने के अलावा कुछ नहीं किया है. यदि इसी तरह से अपनी समस्याओं को दुनिया के सामने लाने पर डराया-धमकाया जाएगा तो कौन अपनी पीड़ा को सार्वजनिक करने कि हिम्मत करेगा.

केंद्रीय मंत्री के साथ करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके आग्रह पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details