हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश को PM नरेंद्र मोदी पर विश्वास- जयराम ठाकुर

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा स्पष्ट तौर पर सरकार बनाती दिख रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की गारंटी फेल हो गई. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. पढ़ें पूरी खबर..

jairam thakur reaction on Election Results
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 5:09 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर कहा है कि पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से जहां विश्व भर में भारत को पहचान मिली है. तो वहीं, देश में भी तेजी से विकास हो रहा है. जयराम ने कहा कि आज जनता ने यह साबित किया है कि उन्हें देश में हो रहे विकास पर विश्वास है और देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत तय है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी कि हिमाचल प्रदेश में फेल हुई हिमाचल सरकार की गारंटियों की जानकारी चुनावी राज्यों की जनता तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह काम बखूबी निभाई. उन्होंने जनता को बताया कि हिमाचल में कांग्रेस की गारंटियां फेल साबित हुई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही विश्वास है और मोदी के नाम पर ही भाजपा को जीत मिली है.

'2024 लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को देगी जवाब':वहीं, जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के कार्यकाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पूरी तरह विफल रही है. पूरे प्रदेश में सिर्फ व्यवस्था परिवर्तन और नया दौर के पोस्टर लगे नजर आते हैं. वास्तव में ग्राउंड जीरो पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी चारों सीट पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: 2 राज्यों में कांग्रेस सरकार बनने की उम्मीद, तेलंगाना में क्यों नहीं चली मोदी की गारंटी: CM सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details