शिमला:हिमाचल सरकार द्वारा डीजल पर वैट बढ़ाने और 6 मुख्य संसदीय सचिव बनाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही प्रदेश में अव्यवस्था फैलाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने एक महीने में ही विचित्र स्तिथि पैदा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री खुद को मुख्यमंत्री से कम नहीं समझते. उप मुख्यमंत्री को आलाकमान के नाम पत्र लिखने पड़ रहे हैं. (Jairam Thakur target congress) (Jairam Thakur target Mukesh Agnihotri)
'1 महीने में ही कांग्रेस की स्थिति खराब': पत्र में उप मुख्यमंत्री ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काम करने का तरीका चिंताजनक है. उन्होंने आलाकमान के पास तीन नाम भेजे और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक महीने में ही कांग्रेस सरकार की परिस्थिति के सामने आ गई है. (Jairam Thakur press conference in Shimla)
'सुप्रीम कोर्ट ने हटाए थे सीपीएस': वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीपीएस बनाने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि यह प्रदेश में पहली बार है की हिमाचल प्रदेश में एक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. 6 सीपीएस सरकार ने क्यों बनाए और इनकी क्या जरूरत आन पड़ी है, ये समझ नहीं आ रहा है. सीपीएस बनाने से हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. जबकि आसाम, मणिपुर और दिल्ली सरकार को सीपीएस को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने सीपीएस के विरोध में फैसला सुनाया था और आर्टिकल 164 / 1ए के आधार पर साफ लिखा है कि सीपीएस की नियुक्ति गलत है. उन्होंने कहा कि मंत्री और सीपीएस की नियुक्ति केवल कांग्रेस ने अपनी सरकार को बचाने के लिए की है, प्रदेश हित की कांग्रेस पार्टी को कोई चिंता नहीं है.