हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal News: जयराम ठाकुर का सुखविंदर सरकार पर हमला, प्रभावितों की मदद के बजाए नई-नई घोषणाएं करने का आरोप

हिमाचल प्रदेश में आपदा की मार के साथ सियासत का दौर भी जारी है. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार पर हिमाचल की आपदा की स्थिति में मदद न करने का आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा ने प्रदेश सरकार पर प्रभावितों की मदद को छोड़कर राजनीति करने का आरोप लगाया है. (Jairam Thakur on Sukhvinder Govt) (Himachal Disaster)

Leader of Opposition Jairam Thakur, Himachal Pradesh
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:34 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आपदा पर सियासत जारी है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार जहां केंद्र पर हिमाचल की मदद न करने का आरोप लगा रही है. वहीं, भाजपा प्रदेश सरकार पर प्रभावितों को राहत न देने का आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावितों की मदद को लेकर सुखविंदर सरकार पर तीखा हमला बोला है.

जयराम ने सुक्खू सरकार को घेरा: जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से प्रदेश में हजारों लोगों के घर टूट गए हैं. भारी बारिश से खेत बह गए हैं, फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. मजबूरन लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. जबकि आपदा राहत शिविरों के हालात किसी से छिपे नहीं है, लेकिन सरकार प्रभावितों की मदद करने के बजाय हर रोज कोई न कई नई घोषणाएं कर रही है.

सुखविंदर सरकार पर BJP के आरोप:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बहुत हो चुका है, लोगों को सच में राहत चाहिए, सरकारी वादे नहीं. उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावितों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें राहत कब मिलेगी. लोग का कहना है कि वह अपने गांवों में टेंट में रह लेंगे, लेकिन राहत शिविरों में नहीं. राहत शिविरों की खराब हालत किसी से छिपी नहीं है. इसलिए सरकार आपदा प्रभावितों की जमीनें और बाकी सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

गंभीरता से काम करने की नसीहत: जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अभी भी बहुत सी सड़कें बंद हैं. बागवान मौसम की मार से परेशान हैं. किसान-बागवान सेब और सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है. इसलिए सरकार से अनुरोध है कि इधर-उधर की बात करने के बजाय अब गंभीरता से काम करे.जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की आड़ में सरकार अब अपनी नाकामियां नहीं छिपा सकती है. लोग सरकार द्वारा किए वादों के पूरा होने के इंतजार में है.

सरकार पर झूठ बोलने का आरोप: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता यह आरोप लगा रहा है कि केंद्र सरकार ने कई मदद नहीं की है. जबकि आपदा राहत के रूप में केंद्र ने हजारों करोड़ रुपये विभिन्न मदों में दिए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कांग्रेसी नेताओं को हिमाचल में केंद्र द्वारा दी गई मदद के बारे में खुद से पता करना चाहिए, क्योंकि हिमाचल सरकार के लोग लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.

केंद्र की मदद गिनाई: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सड़कों की मरम्मत से लेकर, नई सड़कों और फोरलेन के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये दिए हैं. आपदा राहत के लिए साढ़े सात सौ करोड़ दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपदा प्रभावितों को आवास दिए हैं, इसके पहले भी 5 हजार आवास दिए गए थे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 करोड़ रुपए प्रदेश को दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली से आने वाले कांग्रेसी नेताओं को यह सब पहले ही पता कर लेना चाहिए. जिससे उन्हें हिमाचल में आकर लोगों से झूठ न बोलना पड़े. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतना सब कुछ करने के बाद हिमाचल सरकार में बैठे लोग केंद्र की मदद का आभार जताने और सहयोग की मांग करने की बजाय उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं, यह परंपरा ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में राहत शिविर में रहने वाले परिवारों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, हर महीने देगी आवास किराया, गांव-शहरों के लिए तय किया रेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details