शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में बंद किए गए स्कूल कॉलेजों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्कूलों को बंद करने को लेकर सूक्खु सरकार पर निशाना साधा है और स्कूल बंद कर शराब के ठेके खोलने के आरोप लगाए हैं. साथ ही डिनोटिफाई किए गए शिक्षण संस्थानों को जल्द बहाल करने की मांग की है.
डिनोटिफाई शिक्षण संस्थानों को बहाल करने की मांग: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में नीट का रिजल्ट निकला है और इस परीक्षा में हिमाचल में काफी बच्चे पास हुए हैं. इसमें 215 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने नेट का एग्जाम पास किया है. जिससे यह साबित होता है कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई अच्छी होती है और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में योग्यता की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा स्कूल कॉलेजों को डिनोटिफाई कर दिया है, जो कि उचित नहीं है. हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे बच्चे हैं जो दूर पढ़ने नहीं जा सकते हैं. उनके लिए नजदीक ही स्कूल और कॉलेज खोले गए थे, लेकिन इस सरकार ने उन स्कूलों को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इन स्कूलों को दोबारा से खोलने पर तुरंत विचार करना चाहिए.