शिमला: हिमाचल प्रदेश में पूर्व सरकार के कार्यकाल में खुले संस्थानों को बंद करने और कर्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. वीरवार को केंद्र के बजट को लेकर मीडिया से रूबरू होने के दौरान जहां जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार के बजट को वर्ग के लिए राहत भरा करार दिया. वहीं, प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि वह पूर्व सरकार को कोसना छोड़ प्रदेश में विकास कार्यों को करने का काम करें. उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आए थे तो प्रदेश पर 50 हजार करोड़ का कर्ज था और कोविड-19 के दौरान भी 5 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने कर्ज लेने के लिए लिमिट क्रॉस की हो, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही 1 महीने के अंदर जो कर्ज की सीमा थी उससे ज्यादा कर्ज ले लिया और 1 महीने के अंदर 1500 करोड़ का कर्ज ले लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रदेश में इस सरकार ने विकास कार्य पूरी तरह से रोक दिए हैं और हर जगह तालाबंदी का काम चला हुआ है सरकार को नसीहत देते हुए करें कहा कि प्रदेश में विकास का कार्य करें और यह तालाबंदी बंद करें.