हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर CM जयराम ने चलाया स्वच्छता अभियान, रिपन में बांटे फल और मिठाइयां - सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला के डीडीयू अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर सीएम ने अस्पताल में मरीजों को फल और मिठाइयां भी बांटे.

jairam thakur on pm modi birthday

By

Published : Sep 17, 2019, 6:10 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर सीएम ने अस्पताल में मरीजों को फल और मिठाइयां भी बांटे.

इस दौरान सीएम जयराम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमला मण्डल द्वारा रिज पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. साथ ही दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में नोवल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी शिमला द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क भोजन सेवा का भी शुभारंभ किया.

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को पीएम मोदी के रूप में एक कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में ही भारत आज विश्व में एक मजबूत और सशक्त देश बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि इस साल नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस ‘सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा है.

इसके तहत गरीब और जरूरतमंद वर्गों की सेवा के प्रति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान समाज के कमजोर, जरूरतमंद और पिछडे़ वर्गों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें.

वीडियो.

उन्होंने कहा देश के लोग भारत को अब सुरक्षित हाथों में महसूस कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने देश हित में साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लेकर देश की विश्व में अलग पहचान बनाई है. सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश को केंद्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता मिली है. इससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है.

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़ें और इस अभियान को सफल बनाए.

ये भी पढ़ें: सीटू कार्यकर्ताओं की दादागिरी, कार्यकर्ताओं ने आईजीएमसी में सुरक्षा गार्ड को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details