हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा में नेता विपक्ष पद के दावेदार देख रहे हैं PM बनने के ख्वाब- जयराम ठाकुर - congress

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सामने देश के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कोई विजन नहीं है. पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए जो योजनाएं शुरू की और जिनके नतीजे भी दिख रहे हैं, विपक्ष उन्हें रोकना चाहता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : May 8, 2019, 7:38 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती. राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी दिग्गज नेता ख्वाब में प्रधानमंत्री बन रहे हैं, लेकिन 5 चरण के चुनाव के बाद वे प्रधानमंत्री पद के लिए नहीं बल्कि असलियत लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए एकमात्र मुद्दा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. विपक्षी नेता यह मान चुके हैं कि उनका महामिलावटी गठबंधन सरकार बनाने के आसपास तक नहीं पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती. उन्होंने कहा कि यदि पिछली लोकसभा में शून्य सांसद वाली बसपा की मायावती, 5 सांसदों वाली समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, 34 सांसदों वाली ममता बनर्जी और 44 सांसदों के साथ राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो जनता उन पर सिर्फ हंस सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ जगह विपक्ष का ठगबंधंन सिर्फ 23 मई तक टिकेगा. उसके बाद विपक्ष का नेता बनने के लिए उनमें मार धाड़ शुरू हो जाएगी.

पढ़ेंः भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सामने देश के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कोई विजन नहीं है. पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए जो योजनाएं शुरू की और जिनके नतीजे भी दिख रहे हैं, विपक्ष उन्हें रोकना चाहता है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता पाकिस्तान और जिहादी आतंकवादियों के साथ सख्ती किए जाने के खिलाफ हैं. ये लोग देश की सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक तथा पाकिस्तान पर हवाई हमलों के सबूत मांगते हैं. उन्होंने कहा कि यही नेता देशद्रोही अफजल गुरू, याकूब मेनन तथा अन्य कश्मीरी आतंकवादियों के मानवाधिकारों का सवाल उठा कर सुप्रीम कोर्ट और मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हैं. इसलिए जनता से इन्हें सत्ता में बैठाने का खतरा कभी नहीं उठा सकती.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटें जिता कर जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानंमत्री बनाने में अपना योगदान देगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को मोदी सरकार से मिल रही आर्थिक सहायता राज्य के विकास के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए भाजपा को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ेंः 9 मई से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, पर्यटन को लगेंगे पंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details