ठियोग:हिमाचल में आई बाढ़ के बाद हर तरफ तबाही के निशान है. वहीं, दूसरी ओर आपदा को लेकर प्रदेश की सियासत गरम है. सत्ता और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला जिला के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और आपदा क्षेत्र का ठियोग का भी दौरा किया. इस दौरान जयराम ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने प्रदेश में आपदा से हुए भारी नुकसान को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए टर्म और कंडीशन कुछ और है, जिससे उनके बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है कि प्रदेश में इतने बड़े नुकसान के बाद भी राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के कौन से टर्म और नियम हैं ?
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नुकसान के बीच सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टी के नेता लगातार आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला शिमला के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. आज जयराम ठाकुर ठियोग, कोटखाई, जुबल ओर रोहड़ू के दौरे पर है.