शिमला: हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स की गाई गई कव्वाली 'अल्लाह हू अकबर' को लेकर बीजेपी लगातार विरोध जता रही है. वहीं, बीजेपी कांग्रेस सरकार से हिंदुओं से माफी मांगने की बात भी कह रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा कलाकारों के प्रति सम्मान है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की पहली संध्या की शुरुआत देव संस्कृति को सम्मान करते हुए ऐसे कलाकार के माध्यम से की होती जिसे देव संस्कृति का भी सम्मान होता और शुरुआती दौर में इस ऐसा नहीं करना चाहिए था. लोगों का गुस्सा इस पर है कि देव संस्कृति का आदर करते हुए संध्या की शुरुआत की गई होती तो अच्छा रहता.
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हमला साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि भर्ती प्रक्रिया कैसे पूरी होगी. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भर्ती प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से पूरे करने की बात कही है, लेकिन इससे युवाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर देना मामले का सही समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि अब युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के लिए शिमला के चक्कर काटने पड़ेंगे. इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में युवाओं के की सहूलियत के लिए खोला गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्मचारी चयन आयोग में ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मिले होने की बात करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर कौन पेपर बेचने के मामले में सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.