शिमला:हिमाचल सरकार द्वारा आपदा को लेकर राहत पैकेज जारी किया गया है. जिसका शुभारंभ सीएम 23 अक्टूबर को मंडी से करेंगे. प्रदेश सरकार के राहत पैकेज को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसा है. मामला राज्य सरकार के 4500 करोड़ के राहत पैकेज का है. शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार का राहत पैकेज केंद्र की योजनाओं के पैसे से तैयार किया गया. इस पैकेज में मनरेगा हेड से एक हजार करोड़, पीएम आवास योजना से सौ करोड़ व अन्य मदों का पैसा है. इसको लेकर जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कि वाह भाई सुक्खू जी कमाल करते हो. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने केंद्र के द्वारा दी गई सहायता और स्वीकृत योजनाओं के पैसे को राहत पैकेज में समाहित कर लोगों को झांसा देने का प्रयास किया है. विपक्ष इसकी सच्चाई को जनता के बीच ले जाकर सरकार के झूठ को बेनकाब करेगी.
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद शिमला लौटने पर जयराम ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विपक्ष ने आपदा में राजनीति को दरकिनार कर मदद की कोशिश की है, लेकिन सुखविंदर सुक्खू सरकार केंद्र के सहयोग को दरकिनार कर सरकार ने केंद्र के खिलाफ मुहिम चला रखी है. केंद्र सरकार अभी भी प्रदेश को मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में भी सरकार पक्षपात कर रही है. जहां से कांग्रेस को वोट नही मिले उन क्षेत्रों को अनदेखा किया जा रहा है. सरकार ने प्रदेश में आपदा के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की. पैकेज में एक हजार करोड़ मनरेगा के पैसे की बात कही गई जो केंद्र से आता है.