शिमला: प्रदेश में सेब का सीजन चरम पर है, ऐसे में सेब पर मौसम की मार न पड़े इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार स्तिथि से निपटने के लिए सरकार ने पहले ही तैयारी की ली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सेब सीजन भरी बरसात में होता हैं ऐसे में सड़कों के गिरने, टूटने और खराब होने की संभावना ज्यादा होती है. बीते वर्ष की तुलना की तुलना करें तो अबकी बार सड़कों का रख-रखाव ठीक है.
सीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग और अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि कहीं भी सड़क खराब होने से सेब की गाड़ियां नहीं रुकनी चाहिए. गाड़ियां सही समय पर बाजारों तक पहुंच जानी चाहिए.