शिमला: हाईकमान के चाहने पर अनिल शर्मा की भाजपा मंत्रिमंडल में फिर से वापसी हो सकती है. पार्टी में अनिल शर्मा के लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं. मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा अब भी कैबिनेट में वापसी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान कहे तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ये मामला हाईकमान के स्तर का है.
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण अनिल शर्मा को 12 अप्रैल 2019 को जयराम कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. इससे पहले अनिल शर्मा को जयराम ठाकुर ने ऊर्जा मंत्री बनाया था. ये मंत्रालय अब भी मुख्यमंत्री के पास है. इसके बाद किशन कपूर के सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल में दूसरा पद भी खाली है. बता दें कि हाल ही में अनिल शर्मा ने भाजपा हाईकमान से मुलाकात के लिए दिल्ली का दौरा भी किया था.