हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बार-बार चुनाव हारने के बाद भी विपक्ष को कुछ समझ नहीं आ रहा, प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा सरकारः CM - प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली

कांग्रेस की सरकार के खिलाफ की जन आक्रोश रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों में बार-बार हारने के बाद भी विपक्ष को कुछ समझ नहीं आ रहा है. हम सिर्फ काम करेंगे हमारा फोक्स काम पर है. बाकी सब जनता पर छोड़ दिया है.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 10, 2021, 10:20 PM IST

शिमलाः जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा विधानसभा के समीप चौड़ा मैदान में आयोजित रैली पर जमकर निशाना साधा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि, ''चुनावों में बार-बार हारने के बाद भी विपक्ष को कुछ समझ नहीं आ रहा है. इतने बड़े-बड़े संदेश और सबक उनको मिलने के बावजूद भी उनकी सोच और समझ में कमी लग रही है. इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा. हम सिर्फ काम करेंगे हमारा फोकस काम पर है. बाकी सब जनता पर छोड़ दिया है. यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हम फिर से प्रदेश में सरकार बनाएंगे''.

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ की जन आक्रोश रैली

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. विधानसभा के समीप चौड़ा मैदान में आयोजित इस रैली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी हर घर तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का सत्ता से जाना तय है.

वीडियो.

प्रदेश सरकार पूरी तरह से स्थिर

इसपर प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से स्थिर है और हम केवल काम पर ध्यान दे रहे हैं. हम काम करेंगे बाकी प्रदेश की जनता पर छोड़ देते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी.

पढ़ेंः-...जब माकपा विधायक राकेश सिंघा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी मंत्री सरवीण चौधरी से माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details