हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM जयराम ने वीरभद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

By

Published : Jun 12, 2021, 11:37 AM IST

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के फिर से कोरोना पॉजिटिव होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है. सीएम जयराम ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने का समाचार हम सबके लिए चिंताजनक है. आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं से मैं ऐसी प्रार्थना करता हूं.

photo
फोटो

शिमला:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कारोना पॉजिटिव हो गए हैं. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर प्रतिभा सिंह के सैंपल लिए गए थे, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताई चिंता

वहीं, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के फिर से कोरोना पॉजिटिव होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है. सीएम जयराम ने ट्वीट कर कहा, ''पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने का समाचार हम सबके लिए चिंताजनक है. आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं से मैं ऐसी प्रार्थना करता हूं.''

सांस लेने में हुई थी तकलीफ

बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से उबरने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी.

आईजीएमसी के मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल

वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें आईजीएमसी के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज के मुताबिक उनके सैंपल में कोरोना का वही स्ट्रेन मिला है, जिससे वह पहले संक्रमित हुए थे. ये वायरस कहीं न कहीं उनके शरीर में ही मौजूद था.

ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details