रामपुरः ननखड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज बुजुर्गों का सम्मान करना बहुत जरूरी है, जिसको देखते हुए सरकार ने सबसे पहले बुजुर्गों के लिए कार्य किया. उन्होंने कहा कि अब 70 साल की उम्र पूरा करने वाले बुजुर्गों को पैंशन मिलेगी.
रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीएम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में 80 साल की उम्र में बुजुर्गों को पैंशन मिलती थी. उन्होंने कहा कि आज मोदी के कार्यकाल में चारों तरफ विकास हो रहा है. इसको देखते हुए देश को फिर से मोदी की जरूरत है. उन्होंने रामपुर की जनता से आग्रह किया कि रामस्वरूप को भारी बहुमतों से जिताकर संसद भेजें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे रामपुर जीतना चाहते हैं और रामपुर जीता तो इसका प्रभाव पूरे प्रदेश में पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं होगी. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में चारों सीटें जीतने का दावा किया.
जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बारे में कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं, चाहे हम कार्य बेशक अपनी-अपनी पार्टी के लिए करते हैं. कांग्रेस के गढ़ में सीएम जयराम ने कांग्रेस पार्टी पर कोई टिप्पणी नहीं की.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिंघी राम के बारे में कहा कि हम पहले के पुराने साथी हैं और पार्टी में शामिल होने से हमें खुशी है. उन्होंने कहा कि अब साथ मिलकर पार्टी व क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे.
इस दौरान रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा व पंडित सुखराम मगरमच्छ के आंसु बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीतने के लिए सुखराम कई हतकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुखराम के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. देश के विकास के लिए आज नरेंद्र मोदी की आवश्यकता है, जिससे आज जनता को उन्हें जिताकर फिर से प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है. इस दौरान लगभग 200 कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.