शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हिमाचल प्रदेश की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पीवी सिंधु को बधाई दी है.
पीवी सिंधु ने जीता बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी बधाई - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 जीतने पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें ट्वीट करते हुए लिखा कि... भारत की बेटी एवं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने देश को गौरवान्वित किया है. बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 जीतने के लिए सिंधु जी को देवभूमि हिमाचल की तरफ से हार्दिक बधाई.
बता दें कि ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को हुई बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को दो सेटों में 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया है.