शिमला:हिमाचल प्रदेश में उद्योगों के लिए बिजली महंगी कर दी गई है. सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों के लिए 19 फीसदी शुल्क बढ़ा दिए गए हैं. जिसे लेकर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर तीखा हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्योगों के लिए बिजली की दरों में डेढ़ गुणा बढ़ोतरी करके कांग्रेस सरकार प्रदेश में उद्योगों को बर्बाद करना चाहती है. वहीं, प्रदेश में सेब बागवानों पर प्रदूषण बोर्ड द्वारा लगाए गए भारी शुल्क पर सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
'बदले की भावना से लिया फैसला': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ पूर्व भाजपा सरकार द्वारा नए उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए दी गई रियायत भी वापस ले ली है. यह राजनीतिक बदले की भावना से लिया गया दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. सरकार किसी पार्टी की नहीं होती है, सरकार पूरे प्रदेश की होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां एक सरकार नए उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देती है तो वहीं, दूसरी सरकार उन सुविधाओं को छीनने का काम करती है.
'उद्योगों को खत्म कर रही सरकार': जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में उद्योगों को खत्म करना चाहती है, जबकि उद्योगों के बिना प्रदेश में विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. प्रदेश में उत्पादन उद्योगों से होता है. हजारों लोगों को सीधे रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह के फैसले लेते हैं, वो उसी शाखा को काटने लगते हैं जिस पर वो खुद बैठे होते हैं.
प्रदेश में माफिया तंत्र का आतंक:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में उद्योगों को खत्म करने और योजनाबद्ध तरीके से बाहर भेजने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर सुखविंदर सरकार के फैसलों से उद्यमियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है तो वहीं, बेखौफ माफिया तंत्र उद्योगपतियों को डरा रहा है. जयराम ने सरकार को घेरते हुए पूछा की आखिर किसकी शह पर ये माफिया काम कर रहे हैं. कौन इन्हें सुरक्षा दे रहा है, जिनके डर से उद्योगपति अब प्रदेश छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि वह माफिया और इन्हें शह देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.