शिमला: आगामी 27 दिसबंर को जयराम सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. इस उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सरकार की ओर से रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, रैली की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफल 2 साल के कार्यकाल पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले हैं. इस लिहाज से कार्यक्रम भी भव्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला आने के बाद यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम है जो हिमाचल में होने वाला है .