शिमला: सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में मंगलवार को शिमला में दिल्ली की मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी और प्रदेश सरकार के बीच 100 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने को लेकर एमओयू साइन किया गया.
प्रदेश में स्थापित होंगे सौर ऊर्जा संयंत्र, CM ने निजी कंपनी के साथ साइन किया MOU - मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी
प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सीएम जयराम ने दिल्ली की मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी के साथ MOU साइन किया है. इस MOU के तहत प्रदेश में 700 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.
MOU साइन
प्रधान सचिव, बहुद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा प्रबोध सक्सेना ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. वहीं, फ्रंटलाइन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने कंपनी की ओर से हस्ताक्षर किए. सौर ऊर्जा का ये संयंत्र 700 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.