शिमला: प्रदेश सरकार ने शनिवार को वर्क फॉर्म होम की व्यवस्था को अब खत्म कर दिया है. शनिवार 2 जनवरी को वर्क फ्रॉम होम का आखिरी दिन होगा. इसके बाद पहले की तरह सप्ताह के 6 दिन ऑफिस लगेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए थे.
मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार 28 नवंबर को जनहित को देखते हुए संशोधित किया गया है. अब सभी सरकारी कर्मचारियों (क्लास-1 से क्लास-4 और दिहाड़ीदार या आउटसोर्स) को शनिवार को भी दफ्तर आना होगा.
वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो हिमाचल में बुधवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई. टांडा अस्पताल में बैजनाथ के 45 वर्षीय, ढुगयारी गांव के 72 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में 61 व 50 वर्षीय दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा.
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन सरकाघाट उपमंडल की एक पंचायत के 57 वर्षीय पूर्व प्रधान की कोरोना से मौत हुई. वहीं प्रदेशभर में 205 कोरोना पॉजिटिव मामले नए आए हैं. इनमें सोलन 39, मंडी 19, किन्नौर 1, शिमला 20, कांगड़ा 46, बिलासपुर 11, ऊना 10, लाहौल 4, हमीरपुर 15, चंबा 27 और सिरमौर में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.