शिमला: अवैध खनन पर शिमला में आयोजित अहम बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM JAIRAM THAKUR) ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार खनन माफिया से कड़ाई से निपटेगी.
सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि ऊना जिला की स्वां नदी और जिला कांगड़ा का मंड क्षेत्र अवैध खनन के लिहाज से अधिक संवेदनशील है. राज्य सरकार ने खनिज ढुलाई और अवैध खनन को रोकने के लिए ऊना जिला के गगरेट, पंडोगा, बठेरी, पुलियान और मैहतपुर में पांच पड़ताल चौकियां स्थापित की हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम/समितियों के अधिकार क्षेत्र के दो किलोमीटर के दायरे और नगर पंचायत के एक किलोमीटर दायरे में संबंधित निगम/समिति से एनओसी के बिना खनन पट्टे को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी तरह, किसी भी जलापूर्ति और सिंचाई योजना के 200 मीटर के दायरे और पुलों की धारा के विरुद्ध और धारा के प्रवाह की ओर 200 से 500 मीटर के दायरे में खनन गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी.