हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर तबादला: जयराम सरकार ने बदले 12 HAS अफसर, 4 को अतिरिक्त कार्यभार - एचएएस अफसर

जयराम सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों को यहां से वहां किया. 12 एचएएस अफसरों का तबादला. चार एचएएस अफसरों को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिप्र (डिजाइन फोटो)

By

Published : Feb 28, 2019, 10:17 PM IST

शिमला: एक बार फिर जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 12 एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं. सरकार ने चार एचएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले तबादलों के इस दौर में सरकार ने एडीसी कम प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर डीआरडीए (डिस्ट्रिक्ट रूरल डवलपमेंट अथॉरिटी) हमीरपुर रत्न गौतम को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा का अतिरक्ति निदेशक के पद पर बदला है. नगर निगम धर्मशाला के असिसटेंट कमिश्नर प्रभात चंद को एसी टू डीसी कांगड़ा के पद पर तब्दील किया गया है.

उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सांजटा का तबादला हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के एमडी के पद पर किया गया है. सांजटा इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से नरेश कुमार को भारमुक्त करेंगे. हिमुडा के कार्यकारी निदेशक नरेश ठाकुर, जिनके पास कृषि एवं जनजातीय विकास के संयुक्त सचिव समेत जनजातीय विकास के अतिरिक्त आयुक्त व शून्य बजट प्राकृतिक खेती के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी था, उन्हें अब एडीएम प्रोटोकोल शिमला लगाया है.

एसी टू डीसी कांगड़ा विनय धीमान, जिनके पास महाप्रबंधक कार्मिक, एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार भी था, वे अब एडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए हमीरपुर होंगे. एसी टू डीसी मंडी राजकृष्ण को जिला पयर्टन विकास अधिकारी चंबा का कार्यभार दिया गया है. मुख्यालय शिमला में आबकारी एवं कराधान के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत सरकैक, जिनके पास महाप्रबंधक प्रशासन एवं प्रोजेक्ट एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला सहित महाप्रबंधक एचपीबीएल शिमला का अतिरिक्त दायित्व भी था, को अब महाप्रबंधक प्रशासन व प्रोजैक्ट एसपीवीएल स्मार्ट सिटी शिमला लिमिटेड का दायित्व दिया गया है.

इसी तरह संयुक्त पंजीयक सहकारी सभाएं शिमला के पद पर अंडर ट्रांसफर कैलाश चंद को अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में संयुक्त निदेशक लगाया है. नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त विकास सूद का तबादला आबकारी एवं कराधान विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर किया गया है. इसके अलावा उन्हें एचपीबीएल शिमला के महाप्रबंधक का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है.

एसडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार जो अभी एडीएम काजा के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे थे, उन्हें अब एसी टू डीसी कांगड़ा लगाया गया है. जिला पयर्टन विकास अधिकारी चंबा राम प्रसाद, जिनके पास पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी था, को एसी टू डीसी मंडी का पदभार दिया गया है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार शर्मा अब नगर निगम शिमला में संयुक्त आयुक्त का कार्यभार देखेंगे.

राज्य सरकार ने जिन अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपे हैं, उनमें एसी टू डीसी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज का नाम शामिल है. उन्हें कार्यकारी निदेशक हिमुडा, संयुक्त सचिव कृषि एवं जनजातीय विकास व अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास व कार्यकारी निदेशक शून्य बजट प्राकृतिक खेती हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. हरीश गज्जू अब नगर निगम धर्मशाला के संयुक्त आयुक्त व महाप्रबंधक कार्मिक एसपीवी स्मार्ट सिटी धर्मशाला लिमिटेड का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के डिप्टी सेक्रेटरी नरेश कुमार को उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक व एसडीएम काजा जीवन नेगी को एडीसी काजा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है.

इसके अलावा राज्य सरकार ने दो अफसरों के तबादले रद्द भी किए हैं. राजिंद्र सिंह राठौर व मनोज तोमर के तबादले रद्द हुए हैं. सरकार ने 18 फरवरी को कैप्टन (रिटायर) राजिंद्र सिंह राठौर का तबादला अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं शिमला से अतिरिक्त सचिव एसएडी व जीएडी के पद पर व मनोज तोमर का तबादला अतिरिक्त सचिव एसएडी व जीएडी के पद से एडीएम प्रोटोकोल के पद पर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details