शिमला:जयराम सरकार ने बीपीएल परिवारों (Below Poverty Line) के लिए खाद्य तेलों पर अगले चार महीनों के लिए अनुदान राशि दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर और एपीएल परिवारों (Above Poverty Line) के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से अगले चार महीनों में उपभोक्ताओं को 13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय लाभ होगा. इससे 18.71 लाख कार्डधारकों को लाभ होगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के माध्यम से प्रदेश के उपभोक्ताओं को 32 लाख लीटर खाद्य तेल प्रदान कर रही है. राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य तेलों पर बीपीएल परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर और एपीएल परिवारों को पांच रुपये प्रति लीटर रुपये की सब्सिडी (subsidy) प्रदान कर रही है.