शिमला: कोविड-19 के दृष्टिगत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से संबंधित अफवाहों के कारण औद्योगिक क्षेत्र और आम जनता में भ्रांतियां फैल रही है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि फैक्ट्री में कर्मचारी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा कानूनी कार्रवाई के तहत तीन महीने के लिए फैक्ट्री सील करने या मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कैद करने का कोई प्रावधान नहीं है.
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत बचाव कार्यों की पालना न करने की स्थिति में फैक्ट्री को दो दिन के लिए बंद किया जाए और केवल पूर्ण अनुपालना के बाद ही फिर से खोला जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें तथ्यहीन है.